How To Create Blog In Wordpress In Hindi
नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं की WordPress में फ्री में ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाते हैं! या वर्डप्रेस में वेबसाइट कैसे बनती हैं –WordPress Par Free Blog Kaise Banaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं!
दरअसल यह पोस्ट मेरे उन दोस्तों के लिए है जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं! लेकिन उनके पास Blogging करने के लिए पैसे नहीं हैं!
और मै इस पोस्ट से उनको यह बताना चाहूंगा की एक Blogger बनने के लिए पैसे तो बिलकुल भी नहीं चाहिये! यहां बस एक बात आपको याद रखनी हैं की पैसे हो तो अच्छा और ना हो और भी अच्छा!
ध्यान देने की बात यह हैं की Blogging एक लम्बे समय तक चलने वाली प्रक्रिया हैं! आपको तुरंत इसका फायदा नहीं हो सकता!
इसी वजह से ही बहुत सारे लोग Blogging या तो शुरू नहीं करते और अगर शुरुआत कर ले तो बिच में छोड़ देते हैं!
कुछ मित्र मुझे Blogging छोड़ने की वजह पैसे को बताते हैं जबकि मै आपको बताऊ पैसा बिलकुल भी वजह नहीं हो सकता!
आप Blogger बनाने की शुरुआत Free में अपना Blog बना के कर सकते हैं यदि आप जान जाते हैं की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं – how to make a free Blog Website in Hindi.
[ WordPress Par Free Blog Kaise Banaye – How to make a free blog Website in Hindi ]
आज बहुत सारे Free ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जहा पर आप बिलकुल Free में Blogging की शुरुआत कर सकते हैं! जैसे – blogger.com, Wix.com और WordPress.com इत्यादि!
आज हम इन ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म में से एक सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म WordPress.com पर Free में Website कैसे बनाए (WordPress par blog Website kaise banaye) इस पोस्ट के माध्यम से सिखने वाले हैं!
वर्डप्रेस क्या है – WordPress kya hai in Hindi
WordPress एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (Content Management System) हैं! जिसे हम Website बनाने के लिए उपयोग करते हैं!
आज विश्व में लगभग 30 प्रतिशत से भी अधिक वेबसाइट WordPress में बनायीं गयी हैं! वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय CMS है!
यदि आप वर्डप्रेस को और समझना चाहते हैं तो आप WordPress क्या हैं पोस्ट को पढ़ सकते हैं!
WordPress में आप Free या फिर पैसे में दोनों तरह से Website बना सकते हैं! और ब्लॉग्गिंग करके लाखो में पैसा कमा सकते हैं! यह Blogging के लिए Blogger का सबसे अच्छा और Best Blogging प्लेटफार्म हैं!
Create WordPress Website Step by Step Complete Information with Screenshot in Hindi
आज में आपको इस ब्लॉग में Step by Step बताने वाला हूँ की आप बिलकुल Free में WordPress में Blog Website कैसे बना सकते है!
WordPress पर Free में Blog Website बनाने के लिए क्या क्या चाहिये!
आपको WordPress पर Free (फ्री) में वेबसाइट बनाने की लिए केवल एक ईमेल आईडी की जरुरत होती हैं! ध्यान रहे यह E-Mail ID Google में बनाई गयी हो अर्थात जिसे हम जीमेल आईडी (Gmail ID) कहते है!
Step 1. Visit WordPress.com Site
वर्डप्रेस पर फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने पसंदीदा Browser में जाये! और WordPress.com वेबसाइट को Open करे!
WordPress.com वेबसाइट Open करने के बाद आपको "Start your website" पर Click करना है!
Step 2. Create Your Account on WordPress.com
जैसे ही आप "Start your website" बटन पर क्लीक करते हैं! तो आपको WordPress में Account बनाने के लिए कहा जाता है! तो अब आप Your email address पर अपना जीमेल आईडी डालिये! Choose a username ऑप्शन में अपना कोई मनपसंद username डालिये! और Choose a password ऑप्शन में अपना पासवर्ड डालिये! उसके बाद Create Your Account में क्लीक कीजिये! इससे आपका WordPress.com पर अकाउंट बन जाता हैं!
यदि आप सीधे अपने जीमेल आई डी से WordPress पर अकाउंट बनाना चाहते है! तो आप Continue with Google ऑप्शन में क्लिक करके बना सकते हैं!
Step 3. Type your Domain Name
WordPress में जैसे ही आप अपना अकाउंट बनाते हैं तो आप दूसरे पेज में पहुंच जाते हैं! अब आपको इस पेज में अपना Domain Name बनाने को कहा जाता हैं!
आपने सुना होगा की Domain Name तो खरीदना होता हैं! लेकिन मै आपको याद दिलाना चाहूंगा की, चुकी आप वर्डप्रेस पर फ्री में वेबसाइट बना रहे हैं! इसलिए आपको कोई भी Domain Name नहीं लेना होता हैं!
तो चलिए अब जो भी पसंदीदा नाम आप अपने वेबसाइट का बनाना चाहते हैं! उसे Type the domain you want here की जगह पर लिखिए!
अब जैसा की मुझे UseHindi शब्द बहुत पसंद हैं इसलिए में WordPress पर Free में बन रही इस Blog Website का नाम UseHindi से ही कुछ मिलता जुलता रखना चाहूंगा! तो मै WordPress पर इस Free Blog Website का नाम UseHindiBlog रखता हूँ!
चुकी आप इस Blog Website को WordPress.com पर फ्री में बना रहे हैं इसलिए WordPress.com पर फ्री में वेबसाइट बनाने पर आपको आपके इस ब्लॉग वेबसाइट का नाम subdomain में मिलता हैं!
साधारण भाषा में इस बात को समझते हैं! जैसे मैने अपना डोमेन नाम usehindiblog रखा! लेकिन यदि कोई मेरी इस वेबसाइट को विजिट करना चाहेगा तो ब्राउज़र में उसे usehindiblog.WordPress.com लिखना होगा!
मतलब यदि आप WordPress.com पर free में ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं! और उसका नाम रखते हैं example तो आपकी वेबसाइट example.WordPress.com बनती हैं! टेक्निकल भाषा में यह नाम WordPress.com वेबसाइट का subdomain हैं!
" How to make a free blog Website on WordPress in Hindi "
Step 4. Select your Free Plan
यदि आपको वेबसाइट का यह नाम example.wordpress.com मंजूर हैं और आप फ्री प्लान से संतुष्ट हैं! तो आप select बटन पर क्लिक कीजिये और दूसरे पेज में आप चले जायेंगे!
और इसके अलावा आपको इस पेज में बहुत सारे Paid Plan के ऑप्शन भी मिलते हैं!
तो चलिए हम फ्री वाले प्लान को लेकर आगे बढ़ते हैं!
Step 5. Start with a free site
अब आप इसके बाद वाले पेज में पहुंच चुके है! यहां पर आपको अलग अलग paid प्लान अच्छे से दिखाया जाता हैं! आखिर wordpress.com वेबसाइट बिज़नेस purpose के लिए ही बनायीं गयी हैं!
अगर आपको कुछ पसंद हैं तो आप अपना मूड बदल सकते हैं! लेकिन मै तो WordPress पर free में ही Website बनाऊंगा इसलिए यदि आप भी तो Start with free site पर क्लिक कीजिये!
बहुत बढ़िया, हमारी WordPress पर Free में Blog Website बन रही हैं!
आपको बधाई, आपकी WordPress पर free में वेबसाइट अब बन चुकी हैं! जैसा की हमें लिखा हुआ भी दे रहा हैं की "Your site has been created".
अब आपको बस Get Started बटन में क्लिक करके कुछ सेटिंग करनी हैं! और जैसा आप चाहते हैं उस तरीके से आपकी वेबसाइट बन जाती हैं!
आप Visit Site ऑप्शन में क्लिक करके अपने वेबसाइट का First लुक देख सकते हैं!
इस तरह आप बहुत आसानी से अपना वर्डप्रेस पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं!
You May Like:
- Blog, Blogger और Blogging क्या है? – Best Blogging Platform 2020
- Robots.txt File क्या हैं- Robots.txt file kya hai in Hindi
Conclusion [निष्कर्ष]
आज के इस हिंदी ब्लॉग ब्लॉग में हमने जाना की WordPress पर फ्री में ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाते हैं! How to make a free blog Website on WordPress in Hindi. ब्लॉग्गिंग को एक प्रॉपर्टी की तरह देखा जाता हैं! जो आपको लाखो पैसे कमा के दे सकता हैं!
मुझे आशा हैं की आपको समझ में आ गया होगा की कैसे वर्डप्रेस पर फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं! – WordPress Par Free Blog Kaise Banaye और अगर आपको इससे सम्बंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो कृपया हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये!
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया!
- Advertisement -
How To Create Blog In Wordpress In Hindi
Source: https://usehindi.com/wordpress-par-free-blog-kaise-banaye-how-to-make-website-in-hindi/
Posted by: silvasessood.blogspot.com
0 Response to "How To Create Blog In Wordpress In Hindi"
Post a Comment